Tata से लेकर Hyundai तक, बजट सेगमेंट में जल्द अपनी SUV लॉन्च करेंगी ये कंपनियां, जानें कीमत और फीचर्स
ABP News
इस फेस्टिव सीजन भारत में टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियां SUV लॉन्च कर सकती हैं, लेकिन हम आपको बजट सेगमेंट में एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले में समय में पेश की जा सकती हैं.
पिछले कुछ समय से भारत में SUV कारों का तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग इस सेगमेंट की कारों को सबसे ज्यादा पसंद करने लगे हैं, इसलिए कार निर्माता कंपनियां भी ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए एक से एक एसयूवी बाजार में पेश कर रही हैं. आने वाले समय में कई कंपनियां बजट एसयूवी लाने की तैयारी कर रही हैं, इनमें टाटा मोटर्स और हुंडई शामिल हैं. आइए जानते हैं इनकी कौनसी एसयूवी मार्केट में लॉन्च हो सकती हैं. Tata Punchटाटा मोटर्स ने हाल ही में ये ऐलान किया था कि कंपनी फेस्टिव सीजन में अपनी मिनी SUV Punch को बाजार में उतारेगी. टाटा के मुताबिक Punch H2X प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2020 में इसे पेश किया था. कंपनी ने कहा कि Punch को इस साल दिवाली तक पेश किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इस एसयूवी का इंटीरियर टाटा अल्ट्रोज जैसा हो सकता है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि टाटा पंच एक ऊर्जावान एसयूवी होगी जिसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. इस कार की कीमत 4.5 लाख से लेकर 7.5 लाख रुपये तक हो सकती है.More Related News