![Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah: आखिर क्यों छोड़ा था Anjali Bhabhi ने 12 साल बाद ये शो, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/72c3f401719cd89f53c6fa7ed3df3018_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah: आखिर क्यों छोड़ा था Anjali Bhabhi ने 12 साल बाद ये शो, जानिए
ABP News
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री नेहा मेहता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसे पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
सब टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 12 साल तक अंजलि का किरदार निभाने के बाद एक्ट्रेस नेहा मेहता ने इस शो को अलविदा कह दिया था. इस खूबसूरत अभिनेत्री का आज 43वां जन्मदिन है. आपको बता दें, 12 साल तक मिसेज अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता असल जिंदगी में सिंगल हैं और उन्हें मिस्टर राइट की तलाश है. तो आइए एक नजर डालते हैं नेहा मेहता की जिंदगी की उन बातों पर जिनसे आप आज भी अनजान हैं. A post shared by Neha Mehta (@mehta.neha.sk)More Related News