
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम Munmun Dutta ने शेयर की फैट टू फिट जर्नी, 4 महीने में हुआ ऐसा लुक ट्रांसफॉर्मेशन
ABP News
Munmun Dutta Transformation Post: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता की ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीरों में मुनमुन का नया लुक देखने को मिल रहा है.
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Munmun Dutta Transformation Post: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को टीवी के पॉपुलर शो में से एक माना जाता है. टीआरपी लिस्ट में ये शो हमेशा ही टॉप पर बना रहता है. कई सालों से ये शो दर्शकों का बखूबी मनोरंजन कर रहा है. इस शो में बबीता जी की भूमिका निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को शो में जितना ग्लैमरस दिखाया जाता है असल जिंदगी में वो उससे भी कहीं ज्यादा स्टनिंग हैं. मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया लवर हैं ऐसे में वो अपनी तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक की तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने पहले के लुक और अभी के लुक में अंतर बताने की कोशिश की है.
बबीता जी (Babita Ji) उर्फ मुनमुन दत्ता ने जिस तरीके से अपना वजन कम किया किया है फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उनकी दो तस्वीरें नजर आ रही हैं. पहले में उनका वजन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो बिल्कुल फिट दिखाई दे रही हैं. पहली फोटो में मुनमुन दत्ता सलवार सूट पहने हुए नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरे में जिम के कपड़ों में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर को शेयर कर मुनमुन दत्ता ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में भी बताया है.