![Tara Sutaria-Aadar Jain की शादी की चर्चाओं के बीच आदर ने तारा को किया स्पेशल तरीके से बर्थडे विश, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/7aea05fc0ad16ba9bbf37f7b27979353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tara Sutaria-Aadar Jain की शादी की चर्चाओं के बीच आदर ने तारा को किया स्पेशल तरीके से बर्थडे विश, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन
ABP News
Tara Sutaria Birthday: तारा सुतारिया के बॉयफ्रेंड आदर जैन ने एक्ट्रेस के 26वें बर्थडे पर उन्हें स्पेशल तरीके से विश किया. थ्रो-बैक फोटो के साथ स्वीट कैप्शन शेयर किया है.
Tara Sutaria-Aadar Jain: तारा सुतारिया 19 नवंबर को 26 साल की हो गई हैं. तारा(Tara Sutaria) के बर्थडे पर उनके बॉयफ्रेंड आदर जैन(Aadar Jain) ने खास तरीके से विश किया है. तारा सुतारिया और आदर जैन की शादी की चर्चाएं इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारा और आदर अगले साल शादी भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आदर अपने कजन भाई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से पहले शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शादी की चर्चाओं के बीच शुक्रवार को तारा के 26 वें जन्मदिन पर आदर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो के साथ आदर ने लिखा है हैप्पी बर्थडे माई. इसी के साथ आदर ने दिल का इमोजी लगाया है.
तारा सुतारिया के जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड आदर जैन ने जो फोटो शेयर की है उसमें दोनों समुद्र में जेट-स्की का मजा ले रहे हैं. तारा सुतारिया आदर के पीछे बैठी हैं. एक्ट्रेस ने आदर के कंधे पर हाथ रखा है. आदर के विश करने के साथ ही तारा सुतारिया ने उन्हें कमेंट में थैंक्यू भी स्पेशल तरीके से कहा है. तारा सुतारिया ने माई व्होल और साथ ही दिल के इमोजी लगाए हैं.