Tamilnadu सरकार ने ‘तमिल थाई वजथु’ को घोषित किया राजकीय गीत
ABP News
Tamilnadu Government: उच्च न्यायालय ने राजकीय गीत पर अपना फैसला देते हुए कहा था कि ‘तमिल थाई वजथु’ केवल एक प्रार्थना गीत है, इसलिए, जब इसे गाया जाता है तो किसी को खड़े होने की आवश्यकता नहीं है
Tamilnadu State Anthem: तमिलनाडु सरकार ने तमिल मातृभूमि की प्रशंसा में गाए जाने वाले गीत ‘तमिल थाई वजथु’ को ‘राज्य गीत’ घोषित किया है और निर्देश दिया कि इसके गायन के दौरान मौजूद सभी लोग खड़े रहें. राज्य गान घोषित होने के बाद से ही यह सभी सार्वजनिक जगहों, शैक्षिक संस्थानों और सरकारी दफ्तरों में गाया जाएगा. तमिलनाडु सरकार के आदेश में कहा गया है कि इस गाने के प्रसारित होने के दौरान सिर्फ दिव्यांग व्यक्तियों को ही खड़े होने से सुरक्षा दी गई है.
तमिलनाडु सरकार का यह निर्णय मद्रास उच्च न्यायालय के हाल के फैसले के बाद आया है. उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि ‘तमिल थाई वजथु’ केवल एक प्रार्थना गीत है, यह राष्ट्रगान नहीं है. इसलिए, जब इसे गाया जाता है तो हर किसी को खड़े होने की आवश्यकता नहीं है.