
Tamil Nadu Urban Local Polls: बड़ी जीत की तरफ सीएम स्टालिन की पार्टी डीएमके, जानिए अब के नतीजों का हाल
ABP News
Tamil Nadu urban local body poll: तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य के कुल 1,374 निगम वार्ड में से, द्रमुक (DMK) ने अब तक सबसे ज्यादा 289 सीटों पर जीत दर्ज की है.
तमिलनाडु में हाल ही में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. जिसमें सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी (DMK) को बड़ी जीत मिलती हुई नजर आ रही है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी की तरह माना जा रहा है. क्योंकि काफी सालों के बाद स्थानीय चुनावों में डीएमके का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
नतीजों के बाद डीएमके मना रही जश्न तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य के कुल 1,374 निगम वार्ड में से, द्रमुक (DMK) ने अब तक सबसे ज्यादा 289 सीट, मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने 49 सीटें, डीएमके की सहयोगी सीपीआई(एम) ने 11 सीटें और बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. नतीजों को देखते हुए सत्ताधारी डीएमके नेताओं ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. साथ ही पार्टी इसे स्टालिन के पिछले 9 महीने का रिपोर्ट कार्ड भी बता रहे हैं.