
Tamil Nadu results updates: लुभावने चुनावी वादे और करुणानिधि परिवार पर IT छापे, तमिलनाडु में DMK की जीत के 5 कारण
NDTV India
तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में एमके स्टालिन की पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कडगम (DMK) ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक के रुझानों के अनुसार, डीएमके 133 सीटों पर बढ़त हासिल किए है जबकि सत्तारूढ़ एआईडीएमके को इस समय 100 सीटों की बढ़त हासिल है. राज्य की 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं, इस लिहाज से डीएमके बहुमत के लिए जरूरी 118 के आंकड़े को हासिल कर चुकी है.
Tamil Nadu polls updates: तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में एमके स्टालिन की पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कडगम (DMK) ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक के रुझानों के अनुसार, डीएमके 133 सीटों पर बढ़त हासिल किए है जबकि सत्तारूढ़ एआईडीएमके को इस समय 100 सीटों की बढ़त हासिल है. राज्य की 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं, इस लिहाज से डीएमके बहुमत के लिए जरूरी 118 के आंकड़े को हासिल कर चुकी है. डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन सीएम पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. नजर डालते हैं उन पांच कारणों पर जो डीएमके के इस शानदार प्रदर्शन (रुझान के लिहाज से) के लिहाज से अहम रहे..More Related News