
Tamil Nadu polls updates: DMK की जबर्दस्त जीत के बाद MK स्टालिन बोले, 'यह हमारे 50 साल के काम का इनाम'
NDTV India
स्टालिन ने कहा, इस जीत को मैं पार्टी के 50 साल के काम का परिणाम मानना हूं. मैं इस जीत को पार्टी के काम के इनाम के रूप में ले रहा हूं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी तमिलनाडु में डीएमके के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए स्टालिन को बधाई दी है.
Tamil Nadu Assembly Election updates: तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में डीएमके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा पार का लिया है. राज्य में 234 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें से 143 सीटों पर डीएमके या तो जीत हासिल कर चुकी है या बढ़त बनाए हुए है. सत्तारूढ़ एआईएडीएमके को 90 सीटों की हासिल हो सकी है. डीएमके के इस शानदार प्रदर्शन और जनादेश के लिए पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने वोटरों को धन्यवाद दिया है.उन्होंने सहयोगी के लिए सहयोगी दल और विभिन्न राष्ट्रीय नेताओं का भी आभार माना. डीएमके ने कांग्रेस के साथ गठजोड़ करके तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ा था जबकि अन्नाद्रमुक का गठजोड़ बीजेपी के साथ था.More Related News