
Tamil Nadu polls updates: CM पलानीस्वामी, DMK प्रमुख स्टालिन और एक्टर कमल हासन आगे, जानें क्या है दिग्गजों की स्थिति
NDTV India
पोल ऑफ एक्जिट पोल्स में अनुमान लगाया गया था कि एमके स्टालिन की DMK और सहयोगी 234 में से कम से कम 171 सीटें सकते हैं जबकि मौजूदा समय में राज्य में सत्तारूढ़ AIADMK और उसके सहयोगी 59 सीटों तक ही सिमट सकते हैं. टीटीवी दिनाकरण की AMMK को दो सीटें मिल सकती हैं.
Tamil Nadu election results 2021 updates: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2021) के लिए वोटों की गिनती जारी है. राज्य में 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोटिंग हुई थी. अभी तक जो रुझान हुए है उसमें एम स्टालिन की पार्टी डीएमके बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि एक्जिट पोल के अनुमानों के विपरीत सत्ताधारी एआईएडीएमके उसे टक्कर दे रही है.पोल ऑफ एक्जिट पोल्स में अनुमान लगाया गया था कि एमके स्टालिन की DMK और सहयोगी 234 में से कम से कम 171 सीटें सकते हैं जबकि मौजूदा समय में राज्य में सत्तारूढ़ AIADMK और उसके सहयोगी 59 सीटों तक ही सिमट सकते हैं. टीटीवी दिनाकरण की AMMK को दो सीटें मिल सकती हैं.More Related News