Tamil Nadu News: तमिलनाडु के वित्तमंत्री और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई बहस, हवाई अड्डे पर रहा अफरा-तफरी का माहौल
ABP News
Tamil Nadu News: पूरे विवाद को शांत कराने के लिए अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानिवेल टी. राजन अपने दोनों लैपटॉप के साथ तूतीकोरिन की उड़ान में सवार हुए.
Tamil Nadu News: लैपटॉप ले जाने को लेकर तमिलनाडु के वित्तमंत्री पलानिवेल टी. राजन और यहां हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच गुरूवार को बहस हो गई. हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि जब राजन ने अपना बैग सुरक्षा जांच के लिए घरेलू उड़ान टर्मिनल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को दिया, तब उन्होंने बैग में दो लैपटॉप पाया. सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर बैग में दो लैपटॉप होने की जानकारी नहीं देने को लेकर उनसे सवाल किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस पर मंत्री चिढ़ गए और सुरक्षाकर्मियों से सवाल किया कि क्या दो लैपटॉप एक साथ नहीं ले जाए जा सकते? तब सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और गैजेट को अलग से जांच के लिए दिया जाना चाहिए था. उन्होंने बताया कि बाद में अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और मंत्री अपने दोनों लैपटॉप के साथ तूतीकोरिन की उड़ान में सवार हुए. हालांकि, बहस की वजह से कुछ समय के लिए हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का महौल रहा.