
Tamil Nadu Heavy Rains: चेन्नई में 6 साल बाद फिर भारी बारिश, PM मोदी ने तमिलनाडु के CM स्टालिन से की बात, दिया मदद का भरोसा
ABP News
Tamil Nadu Heavy Rains: अत्यधिक बारिश से छह साल पहले तबाही झेल चुके चेन्नई में पिछली रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है
Tamil Nadu Heavy Rains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में चेन्नई समेत कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद रविवार को वहां के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से बातचीत की. पीएम मोदी ने स्टालिन को बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया. रातभर भारी बारिश होने से चेन्नई और उसके उपनगरों में जलजमाव हो गया है और प्रशासन ने प्राथमिक बाढ़ अलर्ट जारी किया है क्योंकि शहर के तीन जलाशयों को अतिरिक्त पानी को बहाने के लिए चरणबद्ध तरीके से खोला गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम के स्टालिन से बाचतीत की और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की. बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया. मैं सभी के कल्याण एवं सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.’’