![Tamil Nadu Board 10वीं क्लास SSLC का रिजल्ट आज जारी करेगा, यहां करें चेक](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2018-04%2F92361348-ff2a-4f8a-b174-a90cf9200073%2Fresult.webp?rect=0%2C0%2C1024%2C538&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
Tamil Nadu Board 10वीं क्लास SSLC का रिजल्ट आज जारी करेगा, यहां करें चेक
The Quint
TN SSLC 10th Result 2021 Date, Time: कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. To pass the class 10th exam, students need to secure a minimum of 35 percent marks.
Tamil Nadu Board 10th SSLC Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 10वीं क्लास का रिजल्ट आज 23 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे घोषित करेगा. जो छात्र तमिलनाडु बोर्ड की इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर देख सकते है.इस साल COVID-19 महामारी के चलते बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी. छात्रों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर अनुमानित अंक दिए जा रहे है. कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.इस साल लगभग 9 लाख छात्र अपने एसएसएलसी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले तमिलनाडु बोर्ड ने 19 जुलाई 2021 को 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया था. इस रिजल्ट में 8,16,473 छात्र पास किए गए हैं.ADVERTISEMENTTN SSLC result: मार्कशीट यहां से डाउनलोड करेंTnresults.nic.inDge.tn.gov.inhttp://dge2.tn.nic.in/http://dge1.tn.nic.in/Results.gov.inADVERTISEMENTTamil Nadu Board 10th Result 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेकसबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाएं.अब होम पेज पर दिए गए एसएसएलसी रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.रोल नंबर व मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें.रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख लें.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 23 Aug 2021, 9:47 AM IST...More Related News