Tamil Nadu BJP Office Attacked: तमिलनाडु के बीजेपी ऑफिस पर हमला, रात करीब 1 बजे एक शख्स ने फेंका पेट्रोल बम
ABP News
Petrol Bomb Attack: खबर के मुताबिक, रात करीब एक बजे बीजेपी दफ्तर पर कथित रूप से पेट्रोल बम से हमला किया गया है.
BJP Office In Tamil Nadu Attacked: तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर एक शख्स ने हमला कर दिया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह हमला रात करीब एक बजे किया गया. इसमें बीजेपी दफ्तर पर कथित रूप से पेट्रोल बम फेंका गया है. हालांकि, इस खबर के बारे में विस्तृत रिपोर्ट का अभी इंतजार है.
Chennai | An unidentified person allegedly throws a petrol bomb at Tamil Nadu BJP office around 1 am. Details awaited. pic.twitter.com/vglWAuRf5G
More Related News