![Tamil Nadu सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, कल से 'नाइट कर्फ्यू' हटाने का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/dcb03c6656a4564f5ac3fcc72040d659_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tamil Nadu सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, कल से 'नाइट कर्फ्यू' हटाने का एलान
ABP News
TN Schools-Colleges News: राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने विशेषज्ञों के साथ बैठक करने के बाद इस बात का एलान किया. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आई है.
Tamil Nadu News: तमिलनाडु में कोरोना के मामले में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और कॉलेजों को 1 फरवरी से खोलने का फैसला किया है. शुक्रवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू भी हटा लिया जाएगा और रविवार को लगने वाला लॉकडाउन भी खत्म हो जाएगा. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने गुरुवार को स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह एलान किया. पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है, जिसके बाद सरकार ने प्रतिबंधों में छूट देने की बात कही है. लेकिन कुछ मामलों में अभी भी प्रतिबंध जारी रहेंगे.
तमिलनाडु सरकार के मुताबिक राज्य में नर्सरी और प्ले स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा. जबकि बाकी स्कूल और कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. इसके अलावा सांस्कृतिक समारोहों और राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. पिछले दिनों कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सरकार ने इन प्रतिबंधों को लगाने का फैसला किया था.