![Taliban Warns US: अमेरिका से बोला तालिबान, अफगानिस्तान के लोगों का न करें रेस्क्यू, 31 अगस्त तक काबुल छोड़ने की चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/a70daeee839e0e0da8e79428494a8699_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Taliban Warns US: अमेरिका से बोला तालिबान, अफगानिस्तान के लोगों का न करें रेस्क्यू, 31 अगस्त तक काबुल छोड़ने की चेतावनी
ABP News
Afghanistan Crisis: काबुल एयरपोर्ट को नियंत्रण में रखने वाली अमेरिकी सेना लगातार वहां से लोगों को निकलने में मदद कर रही है.
Taliban Warns US: अफगानिस्तान पर तालिबान के पूरी तरह से कब्जे के बाद वहां पर स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है. वहां से जान बचाकर लोग भागने की कोशिश कर रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट को नियंत्रण में रखने वाली अमेरिकी सेना लगातार लोगों को देश छोड़कर भागने में लोगों की मदद कर रही है. अधिकतर देशों ने अपने दूतावास बंद कर दिए और उसे दी जाने वाली विदेशी सहायता पर रोक लगा दी. इस बीच, तालिबान ने अमेरिका से कहा कि वह अफगानिस्तान के पढ़े-लिखे लोगों को देश छोड़ने के लिए न उकसाएं. एएफपी ने तालिबान के प्रवक्ता का हवाला दिया है, जिसमें यह कहा गया है कि तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका से कहा है कि दक्ष (Skilled) अफगानिस्तान लोगों को न लेकर जाएं.More Related News