Taliban News: तालिबान के टॉप कमांडर में शामिल है शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई, भारत और भारतीय सेना से रहा है पुराना नाता
ABP News
Taliban News: शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई पिछले कुछ सालों से कतर की राजधानी दोहा में रह रहा है और अमेरिका सहित दुनिया के कई अहम मुल्कों की सरकारों से तालिबान के संबंध सुधारने के लिए वार्ता कर रहा है.
Taliban News: अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है और तालिबान के टॉप कमांडर पूरी दुनिया से तालिबान को मान्यता देने की दुहाई दे रहे हैं. तालिबान के इन्हीं टॉप कमांडर में से एक शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई है, जिसका भारत और भारतीय सेना से पुराना नाता रह चुका है. स्तानिकजई वर्ष 1982 में देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) से प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग ले चुका है. स्तानिकजई पिछले कुछ सालों से कतर की राजधानी दोहा में रह रहा है और अमेरिका सहित दुनिया के कई अहम मुल्कों की सरकारों से तालिबान के संबंध सुधारने के लिए वार्ता कर रहा है. पिछले साल अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि से वार्ता में भी स्तानिकजई तालिबान के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा था. हालांकि, ये वार्ता सफल नहीं हो पाई थी और तालिबान के लड़ाकों ने हथियारों के बल पर अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. माना जा रहा है कि तालिबान के अफगानिस्तान में सरकार बनाने के समय स्तानिकजई को एक अहम पद दिया जा सकता है.More Related News