![Taliban Government: तालिबान सरकार को चाह कर भी मदद नहीं कर पा रहा पाकिस्तान, जानें क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/8e4aaa9646f7750d8bd357e0bf6bbc0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Taliban Government: तालिबान सरकार को चाह कर भी मदद नहीं कर पा रहा पाकिस्तान, जानें क्या है वजह
ABP News
Taliban Government: पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री उमर अय्यूब खान की अध्यक्षता वाली एक बैठक में मंगलवार को नए अफगान प्रशासन को सहयोग देने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया.
Taliban Government: अफगानिस्तान पर अगस्त के महीने में तालिबान के पूरी तरह से काबिज होने के बाद वहां के लोगों के बीच भय का माहौल है और लोग वहां से लगातार भागने की कोशिश कर रहे हैं. अंतरिम तालिबान सरकार का गठन किया गया, जिनमें अधिकतर ऐसे लोगों को शामिल किया गया, जिन पर पहले से ही संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंंध लगा रखा है. इन सबके बीच इस वक्त अफगानिस्तान भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. उसे फौरन वित्तीय मदद की जरूरत है, ताकि उसकी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके. तालिबान सरकार को अंतरराष्ट्रीय मान्यता न मिलने के कारण पाकिस्तान अफगानिस्तान को तकनीकी, वित्तीय और विशेषज्ञ सहयोग मुहैया कराने में मुश्किलों का सामना कर रहा है.
मीडिया में आयी एक खबर में बुधवार को यह कहा गया. डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, मंगलवार को आर्थिक मामलों के मंत्री उमर अय्यूब खान की अध्यक्षता वाली एक बैठक में नए अफगान प्रशासन को सहयोग देने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया. यह बैठक उन खबरों के बीच हुई कि युद्धग्रस्त देश गंभीर खाद्य संकट का सामना कर रहा है. लेकिन मुख्य चुनौती यह है कि अफगान सरकार को विश्व द्वारा मान्यता दिए बगैर यह कैसे किया जाए.