![Taliban Crisis: देवबंद में योगी सरकार एटीएस के कमांडों को ट्रेनिंग देगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/278b682bd488efad9d702ee29e86d9bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Taliban Crisis: देवबंद में योगी सरकार एटीएस के कमांडों को ट्रेनिंग देगी
ABP News
Taliban Crisis: दुनिया का शायद ही कोई कोना हो जहां यहां से पढ़ाई कर चुके मुसलमान न हों. अब उसी जगह पर योगी सरकार एटीएस का कमांडो ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की तैयारी में है.
Taliban Crisis: दारूल उलूम का शहर देवबंद एक बार फिर चर्चा में है. यूपी की योगी सरकार ने देवबंद में एटीएस का कमांडो ट्रेनिंग सेंटर बनाने का फ़ैसला किया है. इसके लिए यूपी पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड मतलब आतंकवाद निरोधी दस्ते को ज़मीन भी मुहैया करा दी गई है. सरकार की कोशिश इसे साल भर में शुरू कर देने की है. एटीएस के कमांडो को अब तक लखनऊ के सेंटर में ट्रेनिंग दी जाती रही है. देवबंद में दूसरा ट्रेनिंग सेंटर बनाने को लेकर विवाद भी खड़ा हो सकता है. क्योंकि देवबंद का दारूल उलूम दुनिया के बड़े इस्लामिक शिक्षा केंद्रों में से एक माना जाता है. दुनिया का शायद ही कोई कोना हो जहां यहां से पढ़ाई कर चुके मुसलमान न हों. अब उसी जगह पर योगी सरकार एटीएस का कमांडो ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की तैयारी में है. ये कहा जा रहा है कि पश्चिमी यूपी के मुसलमानों को कट्टरपंथी बनने से रोकने में इस सेंटर से मदद मिलेगी. हाल के दिनों में धर्मांतरण को लेकर कुछ लोग पकड़े गए हैं. इनमें से अधिकतर इसी इलाक़े के हैं. कुछ हिंदूवादी संगठन देवबंद के दारूल उलूम पर आतंकियों से संबंध होने के आरोप भी लगाते रहे हैं. बजरंग दल तो देवबंद का नाम बदलने की मुहिम चला रहा है.More Related News