
Taliban Commander Killed: काबुल अस्पताल हमले में मारा गया तालिबान का टॉप कमांडर मौलवी मुखलिस
ABP News
Kabul Attack: मुखलिस काबुल मिलिट्री कॉर्प्स का सरगना था. वह उन बड़े तालिबानी कमांडरों में शुमार था, जो अगस्त में अशरफ गनी के भाग जाने के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में घुसे थे.
Maulvi Hamdullah Mukhlis Killed: अफगानिस्तान में काबुल के मिलिट्री अस्पताल में मंगलवार को हुए हमले में तालिबान का एक अहम सहयोगी मौलवी हमदुल्लाह मुखलिस (Maulvi Hamdullah Mukhlis) भी मारा गया. एजेंसी रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है. मुखलिस काबुल मिलिट्री कॉर्प्स का सरगना था. वह उन बड़े तालिबानी कमांडरों में शुमार था, जो अगस्त में अशरफ गनी के भाग जाने के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में घुसे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को मिलिट्री अस्पताल पर हुए हमले में 25 लोग मारे गए थे और 50 से ज्यादा घायल हो गए.
तालिबान द्वारा सत्ता हथियाने के बाद से लगातार हो रहे हमलों के बीच मंगलवार का हमला सबसे ताजा था. यह हमला एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया, जिसने खुद को अस्पताल के गेट के बाहर उड़ा लिया. इसके बाद बंदूकधारी अस्पताल परिसर में घुस आए और गोलीबारी करने लगे.