
Taarak Mehta Show: 'टप्पू' संग अफेयर की खबरों के बीच 'बबीता जी' को डेट पर ले जाने के सवाल पर 'Jethalal' ने दिया ये जवाब, वायरल हो रहा Dilip Joshi का वीडियो
ABP News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Dilip Joshi Video: दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Dilip Joshi Revelation On Dating Munmun Dutta: पिछले 13 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहा है. अपने आप में ही ये शो कंप्लीट है. शो के अंदर लव, इमोशन, कॉमेडी और फैमली केयर सब कुछ देखने को मिलता है. शो के अंदर सभी किरदारों की कॉमिक टाइमिंग बेहद ही शनदार है इसी वजह से शो को काफी पसंद किया जाता है. वहीं शो में सबसे ज्यादा जो पसंद किया जा रहा है वो है जेठालाल और बबीता जी के बीच मीठी नोकझोंक. बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी खूब पसंद की जाती हैं. वहीं पिछले काफी दिनों से ये भी खबर आ रही है कि शो में टप्पू की भूमिका निभाने वाली राज अनादकत (Raj Anadkat) को मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) डेट कर रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रही वीडियो में बबीता जी को डेट पर ले जाने वाले सवाल का जेठालाल जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को जेठालाल यानी दिलीप जोशी के फैन पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो किसी इवेंट में दिखाई दे रहे हैं. इस इवेंट के दौरान दिलीप जोशी से सवाल पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले बबीता जी को डेट पर ले जाने का तो क्या वो इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.