![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Update: गोली की छूटी बस, रिसोर्ट पहुंचने से पहले आई मुसीबत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/3a970101745a9ba9f80010f7d5aff624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Update: गोली की छूटी बस, रिसोर्ट पहुंचने से पहले आई मुसीबत!
ABP News
हमेशा गोकुलधाम वासियों की जिंदगी में कुछ न कुछ परेशानी आ खड़ी होती है. अब जब सभी हंसते गाते मुस्कुराते रंग तरंग रिसोर्ट जा रहे थे तो रिसोर्ट पहुंचने से पहले ही फिर एक मुसीबत आ गई है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Upates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जितनी हंसी, हंगामा और मजा होता है उतनी ही परेशानियां भी इन किरदारों की जिंंदगी में दस्तक देती रहती है. जैसे ही सब ठीक ठाक होने लगता है तो कुछ न कुछ परेशानी आ खड़ी होती है. अब जब सभी हंसते गाते मुस्कुराते रंग तरंग रिसोर्ट जा रहे थे तो रिसोर्ट पहुंचने से पहले ही फिर एक मुसीबत आ गई है. अब गोकुलधाम वाले इस परेशानी से कैसे निजात पाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा और मजेदार भी. गोली की छूटी बस, आई मुसीबतहुआ ये कि फ्रेश होने के लिए गोली ने बस तो रुकवा दी और बस से कुछ सदस्य उतरकर रेस्टोरेंट में चले भी गए. सब वापस भी आ गए लेकिन सिर्फ गोली को छोड़कर. गोली उतरा तो सही लेकिन बस में चढ़ा नहीं और किसी का ध्यान नहीं रहा तो बस भी चल पड़ी. लेकिन तभी गोगी को याद आ गया कि गोली बस में नहीं है जिसके बाद बस में हंगामा मच गया. इधर उधर देखा तो गोली बस के पीछे भागता हुआ नजर आया. एक बार तो सभी की सांसे ही अटक गईं लेकिन बस को रोककर गोली को वापस चढ़ा लिया गया.More Related News