
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: झूम झूम रेस्ट्रोरेंट में पार्टी करने पहुंचे जेठालाल को पड़ेंगे लेने के देने, पुलिस स्टेशन में बितानी पड़ेगी रात!
ABP News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode: पोपटलाल (Popatlal) के घर पर भले ही पार्टी का प्लान कैंसल हो गया हो लेकिन वो पार्टी के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल (Jethalal) की किस्मत ही अजीब है जब जब वो कुछ अच्छा करने जाते हैं उनके साथ गड़बड़ होनी तय ही समझो. इस बार भी लगता है उनके साथ कुछ ऐसा ही होगा. पार्टी शार्टी का प्लान जेठालाल ना जाने कब से बना रहे हैं और अब जब वो घड़ी आ गई है तो वो पार्टी कर ही नहीं पा रहे हैं. पोपटलाल (Popatlal) के घर पर अय्यर (Iyer), सोढ़ी (Sodhi). डॉ. हाथी (Dr. Hathi), भिड़े (Bhide) और मेहता साहब (Mehta sahib) सब ने मिलकर पार्टी का प्लान किया तो था लेकिन कमबख्त चूहे ने आकर सारा का सारा खेल बिगाड़ दिया. बोतल टूट गई और पार्टी कैंसिल हो गई. लेकिन पुरुष मंडली भला कहां रुकने वाली है उन्होंने पार्टी शार्टी के लिए ढूंढ लिया है एक और तरीका.
झूम – झूम रेस्ट्रोरेंट में पहुंचेंगे सभी दोस्तपोपटलाल (Popatlal) के घर पर भले ही पार्टी का प्लान कैंसल हो गया हो लेकिन वो पार्टी के लिए कुछ भी करने को तैयार है. ऐस में सोढ़ी ने खोज लिया है एक नया रास्ता उन सबने मिलकर तय किया है कि वो गोकुलधाम में नहीं बल्कि सोसायटी से बाहर जाकर पार्टी करेंगे इसके लिए वो पहुंचेंगे झूम झूम रेस्ट्रोरेंट. लेकिन वहां भी इन्हें शांति मिले ऐसी इनकी किस्मत कहां. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे इनकी पार्टी को फिर से लगेगा ग्रहण और कैसे ये पहुंचेंगे सलाखों के पीछे.