![Taarak Mehta ka ooltah chashmah: Dilip Joshi ने Salman Khan की दो फिल्मों में निभाया था ये किरदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/8a1c2ab00f5fc8f9929616334ed07fe5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Taarak Mehta ka ooltah chashmah: Dilip Joshi ने Salman Khan की दो फिल्मों में निभाया था ये किरदार
ABP News
दिलीप जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है. वो कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन टीवी ने ही उन्हें ज्यादा लोकप्रियता दिलाई. दिलीप जोशी ने सुपरस्टार सलमान खान की पहली फिल्म मैंने प्यार किया में एक नौकर की भूमिका निभाई थी.
सबसे लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी लंबे समय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. अभिनेता अपने करियर में कई शो का हिस्सा रहे हैं, जिनमें क्या बात है, दो और दो पांच, दाल में काला, कोरा कागज, हम सब बाराती, सी.आई.डी. स्पेशन ब्यूरो, एफआईआर, अगदम बगदाम तिगदम शामिल हैं. हालांकि दिलीप को असली पहचान जेठालाल के किरदार से ही मिली थी. उनके फेम होने की ये भी वजह रही है कि तारक मेहता टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो है. A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)More Related News