Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Car Collection: 82 लाख की ऑडी से सफर करते हैं शो के ये पॉपुलर किरदार, जानें किसके पास है कौन सी कार?
ABP News
चलिए बताते हैं आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कलाकारों का कार कलेक्शन.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Car Collection: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कलाकारों की बात करें तो पिछले 12 सालों में इस शो से जुड़े कलाकारों ने शो से अच्छी खासी रकम कमाई है. वहीं इनकी एक एपिसोड की कमाई हजारों में होती है तो वहीं कुछ किरदारों जैसे जेठालाल (Jethalal), दयाबेन (Dayaben) और तारक मेहता (Taarak Mehta) का किरदार निभाने वाले कलाकारों को लाखों रुपये एक एपिसोड के दिए जाते हैं. जब कमाई इतनी अच्छी है तो जाहिर सी बात है कि ये एक लग्जुरियस लाइफ जीते हैं. आज हम आपको इनके कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे. दिलीप जोशी (Dilip Joshi), दिशा वकानी (Disha Vakani) से लेकर बापूजी (Bapuji) का रोल निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) तक लाखों की गाड़ी में सफर करते हैं. दिलीप जोशी (Dilip Joshi): मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिलीप जोशी यानि शो के जेठालाल के पास ऑडी Q7 जैसी लग्जुरियस कार है. जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ सकते हैं. इस कार की कीमत 82 लाख से शुरू बताई जाती है.More Related News