
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: स्विमिंग पूल में गिरे डॉ. हाथी, निकल गई नकली दाढ़ी-मूछ, क्या बिगड़ जाएगा सारा प्लान
ABP News
लगता है पोपटलाल का मिशन ख़तरे में है और उसका पूरा होना काफी मुश्किल लग रहा है. क्योंकि इस गिरोह को हो गया है शक डॉ. हाथी(Dr. Hathi) पर और अब वो हो गए हैं पहले से ज्यादा सतर्क तो क्या मिशन हो जाएगा फेल?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) शो में इन दिनों पोपटलाल(Popatlal) एक जरूरी मिशन को अंजाम देने में लगे हैं. उस मिशन का नाम है ऑपरेशन काला कौआ. जिसके जरिए वो खोलेंगे पोल दवा की कालाबाजारी करने वाले गिरोह की. ताकि इस वक्त मरीज़ों को बचाया जा सके. लेकिन लगता है पोपटलाल का मिशन ख़तरे में है और उसका पूरा होना काफी मुश्किल लग रहा है. क्योंकि इस गिरोह को हो गया है शक डॉ. हाथी(Dr. Hathi) पर और अब वो हो गए हैं पहले से ज्यादा सतर्क तो क्या मिशन हो जाएगा फेल? स्विमिंग पूल में गिरे डॉ. हाथीMore Related News