
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: सोनू की झूठ से टूटा भिड़े का दिल, सच सामने आने पर होगा गोकुलधाम में हंगामा
ABP News
टप्पू सेना ( Tappu Sena) से एक बड़ी गलती हो गई है.सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी भिड़े ने टप्पू सेना को अहम जिम्मेदारी दी थी. लेकिन वो इस जिम्मेदारी को निभा नहीं पाए.
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Today Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में वो होने जा रहा है जो कभी नहीं हुआ. जो आत्माराम भिड़े सोनू पर गर्व करते नहीं थकते थे आज उसी सोनू ने उनका दिल ही तोड़ दिया है. ऐसे में भिड़े और माधवी काफी दुखी हैं क्योंकि उनकी सोनू उनसे बोल रही है झूठ. सिर्फ सोनू ही नहीं बल्कि पूरी की पूरी टप्पू सेना (गोगी, गोली, टप्पू और पिंकू) ने इस वक्त भिड़े से झूठ बोल रही है लेकिन भिड़े को उनकी झूठ का पता चल चुका है और वो पूरा मामला जानने के लिए चुप्पी साधे हुए हैं.
टप्पू सेना ने क्यों बोला झूठ दरअसल, टप्पू सेना से एक बड़ी गलती हो गई है.सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी भिड़े ने टप्पू सेना को अहम जिम्मेदारी दी थी. उन्हें चेक जमा कर बैंक से 35 हजार रुपए निकालने थे. लेकिन टप्पू सेना ने वो चेक गलती से गुम कर दिया. अब हुआ ये कि वो चेक किसी अंजान शख्स के हाथ लग गया जिससे उसने भिड़े के अकाउंट से 35 हजार रुपए निकाल लिए हैं. डर के मारे टप्पू सेना ने भिड़े को सच्चाई नहीं बताई और वो पैसा इक्ठ्ठा करने में जुट गए हैं. हालांकि भिड़े को उन पर शक हुआ और उन्हें ये पता चल गया है कि वो झूठ बोल रहे हैं लेकिन वो पूरी बात जानने तक चुप रहना चाहते हैं.