
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब्जी की रेहड़ी पर करेला देखते ही बिगड़ा मेहता साहब का मिजाज़, आ गई गोकुलधामवासियों की शामत!
ABP News
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में गोकुलधामवासियो पर आ गई है अजब गजब मुसीबत. क्योंकि मेहता साहब पर चढ़ गया है करेले का भूत.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में गोकुलधामवासियो पर आ गई है अजब गजब मुसीबत. यूं तो पहले भी गोकुलधामवासी ना जाने कितनी मुसीबतों का सामना कर चुके हैं लेकिन इस बार तो वो जिस झमेले में पड़े हैं वो तो उनकी समझ से परे हैं. इस बार मेहता साहब (Mehta Sahib) पर चढ़ गया करेले का भूत. जी हां....करेले का भूत..जो करेले का नाम लेते ही चिड़ जाता है और फिर हर किसी की शामत आ जाती है. अब एक बार फिर करेले देख बिगड़ गए हैं मेहता साहब के मिजाज़ और गोकुलधामवासियों की शामत आ गई है.
हुआ ये कि सब्जी वाली रेहड़ी पर ढेर सारे करेले रखकर गोकुलधाम सोसायटी में बेचने आती हैं और इन करेलों को जैसे ही मेहता साहब देखते हैं तो वो आग बबूला हो जाते हैं और पास जाकर सभी करेले गोकुलधाम सोसायटी के लोगों पर फेंकने लगते हैं. ये देख हर कोई दंग है कि आखिर मेहता साहब को हो क्या गया है.