
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में हुई बेहद ग्लैमरस Arshi Bharti की एंट्री, इस नए किरदार में आएंगीं नजर
ABP News
अब खबर हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है जिसे निभाएंगीं अर्शी भारती (Arshi Bharti). जो इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं.
Arshi Bharti in Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जिसका हिस्सा बनने की ख्वाहिश हर किसी की होती है. पिछले 13 सालों से इस शो ने टीआरपी ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों में भी जगह बना रखी है. शो ही नहीं शो के किरदार भी लोगों को काफी पसंद आते हैं. वहीं अब खबर हैं कि शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है जिसे निभाएंगीं अर्शी भारती (Arshi Bharti) .जो इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. चलिए बताते हैं आपको कौन हैं अर्शी भारती और कैसे मिला उन्हें इस शो का हिस्सा बनने का मौका. इस किरदार में नजर आ रही हैं अर्शी भारतीइन दिनों शो की कहानी तारक मेहता और उनके ऑफिस के इर्द गिर्द घूम रही है. तारक काफी समय के बाद ऑफिस जा रहे हैं लेकिन जेठालाल के कहने पर वो झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेते हैं. अर्शी भारती तारक मेहता के बॉस की सेक्रेटरी का रोल निभाती नजर आ रही हैं. तारक मेहता के बॉस के किरदार में राकेश बेदी हैं. वैसे आपको बता दें कि अर्शी भारती पहले भी कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं वो कृति सेनन और अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत में थीं और कृति सेनन की सखी के रोल में नजर आई थीं.More Related News