
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मोबाइल के सिग्नल ने बिगाड़ा जेठालाल का खेल, गोडाउन की चाबियों का शुरू हुआ हेरफेर!
ABP News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show में गडा इलेक्ट्रॉनिक्स में बड़ी डील पक्की होने वाली है. चूंकि ये मीटिंग गोडाउन में होनी हैं. लेकिन जेठालाल भूल गए हैं चाबी.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Today Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसायटी में एक प्रोबलम खत्म होती नहीं कि दूसरी खड़ी हो जाती है. अभी अभी तो मेहता साहब (Mehta Sahib) के करेले के भूत से पीछा छूटा था कि अब नई मुसीबत खड़ी होने वाली है और ये नई मुसीबत खड़ी हुई मोबाइल के सिग्नल की वजह से. भई अगर सिग्नल कमजोर हो तो बातें अधूरी रह जाती हैं और इन्हीं अधूरी और अनसुनी बातों के चलते हो रही है बड़ी परेशानी और इसी परेशानी के चलते जेठालाल (Jethalal) एक बार फिर काफी टेंशन में आ गए हैं.
गोडाउन की चाबियों का हेरफेरदरअसल, हुआ ये कि गडा इलेक्ट्रॉनिक्स में बड़ी डील पक्की होने वाली है. चूंकि दुकान में कुछ काम चल रहा है, इसलिए ये मीटिंग गोडाउन में होनी हैं. जेठालाल मीटिंग अटेंड करने के लिए गोडाउन पहुंच भी गए और बाघा भी लेकिन चाबी किसी के पास नहीं है. हालांकि बाघा ने जेठालाल को चाबियों के बारे मे याद भी दिलाया था लेकिन जेठालाल वो चाबी भूल गए. अब जब जेठालाल (Jethalal) ने घर पर चाबी चेक करवाने के लिए फोन किया तो बापूजी ने कमजोर नेटवर्क के चलते आधी बात ही सुनी और वो गोडाउन की चाबी जेठालाल को देने के लिए निकल पड़े. वहीं दूसरी तरफ से जेठालाल भी घर से चाबी लेने के लिए दुकान से निकल पड़ा.