Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फूट गया मेहता साहब का भांडा, अंजलि भाभी को पता चल गई सारी सच्चाई
ABP News
मेहता साहब (Mehta Sahib) हैं कि इस डाइट फूड से बचने का उपाय ढूंढते रहते हैं. लेकिन इस बार तो हद तब हो गई जब मेहता साहब ने अंजलि भाभी (Anjali Bhabi) के खाने को छोड़ होटल में खाना शुरु कर दिया.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में होने वाली है बड़ी गड़बड़ क्योंकि जो बात अंजलि भाभी (Anjali Bhabi) को पता नहीं चलनी चाहिए थी वो पता चल गई है. और जो काम मेहता साहब को नहीं करना था उन्होंने वही कर दिया है. अब ये तो आप जानते ही हैं कि अंजलि भाभी को मेहता साहब (Mehta Sahib) की सेहत को लेकर कितनी चिंता रहती है. यही कारण है कि वो हमेशा उन्हें डाइट पर रखती हें और एटीएम स्पेशल फूड ही खिलाती हैं. यकीनन वो इसके लिए काफी मेहनत भी करती हैं. लेकिन मेहता साहब हैं कि इस डाइट फूड से बचने का उपाय ढूंढते रहते हैं. लेकिन इस बार तो हद तब हो गई जब मेहता साहब ने अंजलि भाभी के खाने को छोड़ होटल में खाना शुरु कर दिया.
अंजलि भाभी को इस बारे में तब पता चला जब उनके हाथ होटल का बिल लगा. जिसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरु की और पता चला कि मेहता साहब तो रोजाना ही होटल का खाना खाते हैं. ये बात सुनते ही अंजलि भाभी के तो होश ही उड़ गए और उन्हें तारक मेहता पर खूब गुस्सा भी आया. इसलिए उन्होंने बनाया एक प्लान मेहता साहब को रंगे हाथों पकड़ने का.