Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भिड़े के सखाराम और शेरवानी की वजह से अटकी है पोपटलाल की शादी! गोकुलधाम में छिड़ा नया हंगामा
ABP News
पोपटलाल (Popatlal) को पता चल गई है अपनी शादी में रुकावट की वजह और इसी के साथ गोकुलधाम में छिड़ गया है नया हंगामा.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल (Popatlal) की शादी कब होगी. इस वक्त इस शो को देखने वाले हर शख्स की जुबान पर यही सवाल है. क्योंकि इंतजार है कि लंबा ही होता जा रहा है. हाल ही में पोपटलाल (Popatlal) के लिए 3 – 3 रिश्ते आए थे लेकिन फिर भी बात नही बनी. इस बात से भिड़े (Bhide), माधवी (Madhwi) और कोमल भाभी (Komal Bhabhi) हर कोई परेशान और उदास है लेकिन पोपटलाल (Popatlal) हैं बहुत खुश. अब आप सोच रहे होंगे कि पोपटलाल की शादी हर बार कैंसिल हो रही है तो भला वो खुश क्यों है. तो ऐसा इसलिए है क्योंकि पोपटलाल (Popatlal) को पता चल गई है अपनी शादी में रुकावट की वजह और इसी के साथ गोकुलधाम में छिड़ गया है नया हंगामा.
गोकुलधाम सोसायटी में पहुंचीं वास्तु एक्सपर्टदरअसल, रिश्ता टूटने के बाद पोपटलाल (Popatlal) ने सोसायटी में वास्तु एक्सपर्ट को बुलाया है ताकि वो उनकी जिंदगी की इस परेशानी को दूर कर सके और उनकी शादी जल्द से जल्द हो सके. वहीं वास्तु एक्सपर्ट ने सोसायटी में पहुंचते ही खड़ा कर दिया है बड़ा हंगामा क्योंकि उन्होने पोपटलाल की शादी (Popatlal Ki Shaadi) ना होने की वजह सखाराम को बताया है और ये सुनकर भिड़े हो गए है गरम. वास्तु एक्सपर्ट की माने तो सखाराम को किसी ओर जगह पर खड़ा कर दिया जाए तो पोपटलाल की शादी जल्द ही सकती है लेकिन अपने सखाराम को हटाने के लिए भिड़े कतई राज़ी नहीं हैं