Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भिड़े के घर के बाहर खड़ा है चोर, जेठालाल और मेहता साहब हथियार लेकर पहुंचे बचाने!
ABP News
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: भिड़े के घर के बाहर कोई शख्स पहुंच जाता है जो पूरी तरह से काले कोट से ढका है. परेशान भिड़े तुरंत जेठालाल को फोन करता है और जेठालाल भी तुरंत भिड़े के घर पहुंच जाते हैं.
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Latest Updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी भिड़े का संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. हाल ही में उनका 35 हजार का चेक खो गया था तो वहीं अब भिड़े के घर पहुंच गया है चोर. जी हां... आधी रात का समय है और भिड़े के घर के बाहर खड़ा है चोर जिससे वो काफी टेंशन में हैं. लिहाजा उन्होंने जेठालाल (Jethalal) को बुलाया है मदद के लिए. लेकिन जेठालाल (Jethalal) का कोई काम मेहता साहब के बिना अधूरा ही होता है लिहाजा उन्होंने मेहता साहब को भी चोर को पकड़ने के लिए बुला लिया है लेकिन ये क्या. यहां तो सारा खेल ही उल्टा हो गया है.
हुआ ये कि भिड़े के घर के बाहर कोई शख्स पहुंच जाता है जो पूरी तरह से काले कोट से ढका है. परेशान भिड़े तुरंत जेठालाल को फोन करता है और जेठालाल भी तुरंत मेहता साहब को लेकर भिड़े के घर पहुंच जाते हैं. जेठालाल वहां पहुंचकर उस शख्स के चेहरे पर शॉल डाल देता है और मेहता साहब करते हैं उसकी खूब धुनाई. तभी भिड़े भी माधवी और सोनू के साथ वहां पहुंच जाते हैं. लेकिन जब उस शख्स के चेहरे से शॉल हटाया जाता है तो भिड़े उन्हें देख हक्के बक्के रह जाते हैं. वो उस शख्स का नाम सोनू भाई बताते हैं. लेकिन ऐसा व्यवहार देख वो शख्स नाराज हो जाता है और पहुंच जाता है सोढ़ी के घर. अब ये शख्स कौन है और ये सोढ़ी को कैसे जानता है ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.