
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बाघा और बापूजी के साथ रिसोर्ट पहुंचे जेठालाल, देखकर पोपटलाल का होगा बुरा हाल
ABP News
ऑपरेशन काला कौआ में दवा के काला बाजारियों का स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पोपटलाल(Popatlal) ने पहले डॉ. हाथी को शामिल किया था लेकिन किसी वजह से उनकी पोल जमाखोरों के सामने खुल गई और प्लान अधर में लटक गया. अब पोपटलाल ने जेठालाल(Jethalal) को प्लान में शामिल करने के बारे में सोचा है और उन्हें बुला लिया है रिसोर्ट लेकिन झूठ बोलकर.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों एक महत्वपूर्ण मिशन को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है जिसका नाम दिया गया है ऑपरेशन काला कौआ. इस ऑपरेशन में दवा के काला बाजारियों का स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पोपटलाल(Popatlal) ने पहले डॉ. हाथी को शामिल किया था लेकिन किसी वजह से उनकी पोल जमाखोरों के सामने खुल गई और प्लान अधर में लटक गया. अब पोपटलाल ने जेठालाल(Jethalal) को प्लान में शामिल करने के बारे में सोचा है और उन्हें बुला लिया है रिसोर्ट लेकिन झूठ बोलकर. पोपटलाल ने बोला जेठालाल से झूठMore Related News