Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी के चक्कर में बुरे फंसे जेठालाल, अब बापूजी करेंगे गुस्से में धमाल!
ABP News
जेठालाल (Jethalal), भिड़े (Bhide), सोढ़ी (Sodhi), डॉ. हाथी (Dr. Hathi), अय्यर, मेहता साहब (Mehta Sahib) और पोपटलाल इस वक्त काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें मिल चुकी है अपनी अपनी बीवियों से पार्टी शार्टी की परमीशन.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Today Episode: कौन है जो सब टीवी का चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का दीवाना ना हो. इस शो की लोकप्रियता पिछले 13 सालों से बरकरार है और लगातार बढ़ती ही जा रही है. जेठालाल (jethalal), बबीता जी (Babita Ji), दयाबेन (Dayaben), बापूजी (Bapuji), पोपटलाल (Popatlal), भिड़े (Bhide), बाघा (Bagha) जैसे किरदारों से सजा ये सीरियल वाकई अनूठा है और इसीलिए ये लोगों का फेवरेट हैं. इस शो के लेटेस्ट अपडेट्स में दर्शकों को काफी रूचि रहती है और इस वक्त तारक मेहता शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जो कहानी दिखाई जा रही है वो वाकई मजेदार है. क्योंकि बुरे फंसने वाले हैं जेठालाल और बापूजी के गुस्से का वो शिकार बनेंगे इसमें कोई दो राय नहीं.
बबीता जी के कारण फंसे जेठालालजेठालाल, भिड़े, सोढ़ी, डॉ. हाथी, अय्यर, मेहता साहब और पोपटलाल इस वक्त काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें मिल चुकी है अपनी अपनी बीवियों से पार्टी शार्टी की परमीशन और अब उनके और उनकी स्पेशल पार्टी के बीच रास्ते में कोई रुकावट नहीं हैं. लिहाजा खुश होना लाजिमी भी है. ये पार्टी देने जा रहे हैं जेठालाल और इतिहास गवाह है कि जब जब जेठालाल खुश हुए हैं उनकी इस खुशी को नजर लग गई है. और इस बार भी कुछ ऐसा होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि बापूजी को हो गया है कुछ कुछ शक. हुआ ये कि पोपटलाल के अस्पताल में होने का बहाना बनाकर जेठालाल घर से निकल आए लेकिन उन्हें पोपटलाल की विंग में घुसते हए बापूजी ने देख लिया. वहीं सी विंग की सीढ़ियो से बबीता जी उतर रही थीं तो वहां जेठालाल बात करने के लिए रुक गए. और इतने में ही बापूजी ने उन्हें वहां आकर पकड़ लिया.