
'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' फेम मुनमुन दत्ता की मुश्किलें, SC/ST एक्ट में दर्ज हुई शिकायत
ABP News
टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मुनमुन के खिलाफ हरियाणा के हिसार में शिकायत दर्ज करवाई गई है. दरअसल ये पूरा विवाद उनके वीडियो से शुरू हुआ है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिन पहले अपने एक वीडियो में उन्होंने जाति विशेष पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. अब इसी मामले में उनके खिलाफ हरियाणा के हिसार में शिकायत दर्ज हो गई है. मुनमुन के खिलाफ शिकायत एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज की गई है. इससे पहले फैन्स भी इस टिप्पणी को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ हो गए हैं. ट्विटर पर भी मुनमुन दत्ता को गिरफ्तार करने की मांग लगातार हो रही थी. अब नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने ये शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि इसके बाद से मुनमुन दत्ता के समर्थन में खड़े होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है. कुछ दिन पहले मुनमुन ने इसको लेकर माफी भी मांगी थी. ऐसे में फैन्स का कहना है कि जब मुनमुन माफी मांग चुकी हैं तो ये कार्रवाई क्यों?More Related News