![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दीवाली की सफाई करते-करते जेठालाल हुए बेहाल, रोशन भाभी आईं तो छिपाया मुंह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/21cf4eed9f3d85fbbac7451993cada13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दीवाली की सफाई करते-करते जेठालाल हुए बेहाल, रोशन भाभी आईं तो छिपाया मुंह!
ABP News
जेठालाल एक व्यापारी हैं जो दुकान संभालते हैं और घर के काम काज से दूर ही रहते हैं. लेकिन दीवाली के मौके पर वो फंस गए सफाई के चक्कर में.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Diwali Special: दीवाली (Diwali) का नाम सुनते ही हर किसी को बहुत सी चीज़ें याद आ जाती हैं. मिठाई, पटाखे, नए नए कपड़े, रंगोली, स्वादिष्ट पकवान लेकिन लेकिन एक और चीज़ है जिसका दीवाली से गहरा नाता है और वो है घर की साफ सफाई. दीवाली (Diwali) आने से पहले हर घर में साफ सफाई का दौर शुरु हो जाता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में भी जेठालाल (Jethalal) के घर में दीवाली से पहले साफ सफाई का जिम्मा जेठालाल ने उठाया तो उनका हाल हो गया बेहाल. और मजा तब दुगना हो गया जब घर में पहुंच गईं रोशन भाबी.
साफ सफाई से बेहाल जेठालालजेठालाल एक व्यापारी हैं जो दुकान संभालते हैं और घर के काम काज से दूर ही रहते हैं. लेकिन दीवाली के मौके पर वो फंस गए सफाई के चक्कर में. दयाबेन ने उन्हें बहला फुसला कर सफाई करने के लिए तैयार कर लिया. लेकिन बाद में उड़ गए उनके तोते. सफाई करते करते उनका बुरा हाल हो गया. वहीं बीच में ही रोशन भाभी उनके घर आईं तो जेठालाल ने मुंह ने छिपा लिया. और रोशन भाभी के कहने पर दयाबेन ने जेठालाल को बता दिया अपना नौकर. वैसे इस बार दीवाली की धूम गोकुलधाम सोसायटी में दिखने वाली है. लेकिन एक खास संदेश के साथ. इस बार दीवाली स्पेशल एपिसोड में एक खास मैसेज दिया जाएगा. साथ ही सोसायटी गूंजेंगे हंसी के ठहाके जिसके लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा खासतौर से जाना जाता है. क्योंकि जेठालाल फिर पहुंच गए हैं मेहता साहब के पास. अपनी फरियाद लेकर और इस बार वो ढूंढ रहे हैं ऐसी स्कीम जिसे दिवाली पर वो लॉन्च कर सकें और अपनी सेल बढ़ा सके.