
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: डॉ. हाथी ने बदली पहचान तो पोपटलाल ने बदला भेष, तैयार हुआ फुल प्रूफ प्लान
ABP News
देश के गद्दारों और दवाओं के जमाखोरों का स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पोपटलाल ने डॉ. हाथी(Dr. Hathi) को भी साथ मिला लिया है ताकि इस फुल प्रूफ तरीके से अंजाम दिया जा सके.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल(Popatlal)ने प्लान बनाकर उस पर अमल करना शुरु कर दिया है. देश के गद्दारों और दवाओं के जमाखोरों का स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पोपटलाल ने डॉ. हाथी(Dr. Hathi) को भी साथ मिला लिया है ताकि इस फुल प्रूफ तरीके से अंजाम दिया जा सके. और दोनों अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं मुंबई से काफी दूर किसी रिसोर्ट में. लेकिन क्या हर बार की तरह इस बार भी हो जाएगी कुछ गड़बड़ या पोपटलाल का प्लान आ जाएगा देश के काम. भेष बदलकर रिसोर्ट में पहुंचे पोपटलाल और डॉ. हाथीMore Related News