
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: डॉ. हाथी की खुल गई पोल, अब पोपटलाल ने अकेले संभाली मिशन काला कौआ की कमान!
ABP News
डॉ. हाथी की पोल तो खुल चुकी है लेकिन पोपटलाल अभी भी सेफ है क्योंकि उन्हें अभी कोई पहचान नहीं सका है. लेकिन पोपटलाल कब तक बचेंगे ये कहना भी मुश्किल हैं क्योंकि रिसोर्ट में सभी के कान खड़े हो चुके हैं डॉ. हाथी के पकड़ में आने के बाद...तो क्या मिशन काला कौआ हो जाएगा फेल?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल (Popatlal) का दांव उल्टा पड़ता हुआ नजर आ रहा है. दवा के काला बाजारियों को पकड़ने मुंबई से दूर रिसॉर्ट पहुंचे पोपटलाल और डॉ. हाथी (Dr. Hathi) का प्लान आधा बिगड़ चुका है. आधा इसलिए क्योंकि डॉ. हाथी की पोल तो खुल चुकी है लेकिन पोपटलाल अभी भी सेफ है क्योंकि उन्हें अभी कोई पहचान नहीं सका है. लेकिन पोपटलाल कब तक बचेंगे ये कहना भी मुश्किल हैं क्योंकि रिसॉर्ट में सभी के कान खड़े हो चुके हैं डॉ. हाथी के पकड़ में आने के बाद... तो क्या मिशन काला कौआ हो जाएगा फेल? अब पोपटलाल ने संभाली कमालMore Related News