
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टैलेंट में मिसेज रोशन सोढ़ी से कम नहीं हैं उनके रियल लाइफ पति, Akshay Kumar के साथ कर चुके हैं काम
ABP News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) के पति मयूर बंसीवाल (Mayur Bansiwal) भी एक मंझे हुए कलाकार हैं और कई टीवी कमर्शियल्स में नजर आ चुके हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की जो साल 2008 से लगातार दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापू जी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और मिसेज रोशन सोढ़ी बनीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) तक शामिल हैं.
आज हम आपको इस कॉमेडी सीरियल में मिसेज रोशन सोढ़ी बनी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के पति मयूर बंसीवाल (Mayur Bansiwal) के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको बता दें कि मयूर भी एक मंझे हुए कलाकार हैं और कई टीवी कमर्शियल्स में नजर आ चुके हैं.