
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गायब हुए पोपटलाल और भारती, इंस्पेक्टर चालू पांडे और जेठालाल की बढ़ी टेंशन!
ABP News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episodes: हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया है कि पोपटलाल और भारती काला बाजारियों के चंगुल में हैं जैसे ही उनकी पोल खुली उन्हें दवा की कालाबाजारी करने वालों ने किडनैप कर लिया है. और कहीं बंधक भी बना लिया है. जेठालाल, बाघा और बापूजी उन्हें ढूंढ ही रहे थे कि इंस्पेक्टर चालू पांडे भी रिसोर्ट पहुंच गए
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में काला बाजारियों का मामला है कि निपटने का नाम ही नहीं ले रहा. इतने चालाक हैं वो काला बाजारी कि हर बार बच निकलते हैं. अब एक बार फिर पोपटलाल(Popatlal) और भारती का कुछ भी अता पता नहीं है. आखिर उनके साथ हुआ क्या है, क्या उन्हें किसी और जगह पर ले जाया गया है या फिर उनके साथ हो गई है कोई बड़ी अनहोनी. दर्शकों के दिलों में इन दिनों यही सवाल है. हालांकि उन्हें ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन दोनों का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा. इंस्पेक्टर चालू पांडे पहुंचे रिसोर्ट हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया है कि पोपटलाल और भारती काला बाजारियों के चंगुल में हैं जैसे ही उनकी पोल खुली उन्हें दवा की कालाबाजारी करने वालों ने किडनैप कर लिया है. और कहीं बंधक भी बना लिया है. जेठालाल, बाघा और बापूजी उन्हें ढूंढ ही रहे थे कि इंस्पेक्टर चालू पांडे भी रिसोर्ट पहुंच गए और अब सब मिलकर उन दोनों को हर जगह ढूंढ रहे हैं. लेकिन उनका कोई अता पता नहीं है.More Related News