
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गलतफहमी के चक्कर में क्या फिर कुंवारे रह जाएंगे पोपटलाल? करने जा रहे हैं बड़ी गलती!
ABP News
पोपटलाल (Popatlal) कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे. जहां उन्हें देख उनके लिए अब ढेर सारे रिश्ते आ रहे हैं. हुआ ये कि अब एक ही दिन में आ गए हैं. दो – दो रिश्ते.
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) को देखकर लग रहा है कि जल्द ही पोपटलाल (Popatlal) की जिंदगी में कोई आने वाला है. जिस दिन का बेसब्री से उन्हें इंतजार था वो घड़ियां अब करीब हैं. उनकी दुल्हन की तलाश खत्म होने वाली है और जल्द बजने वाली है शहनाई. लेकिन हमें फिर भी डर है....क्योंकि ऐसे मौके तो पोपटलाल (Popatlal Ki Shaadi) की जिंदगी में कई आ चुके हैं. जब वो मंडप पर फेरे लेते लेते रह गए. तो क्या इस बार कुछ अच्छा होगा? क्या वाकई पोपटलाल की हो जाएगी शादी? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल कुछ कन्फ्यूजन जरूर है और लग रहा है कि पोपटलाल उतावले होकर करने जा रहे हैं फिर से कोई गलती!
पोपटलाल के लिए आए दो – दो रिश्तेहाल ही में पोपटलाल कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे. जहां उन्हें देख उनके लिए अब ढेर सारे रिश्ते आ रहे हैं. हुआ ये कि अब तक एक रिश्ते की बांट जोह रहे पोपटलाल के पास एक ही दिन में आ गए हैं. दो – दो रिश्ते. एक बैठे हैं भिड़े के घर तो दूसरे बैठे हैं डॉ. हाथी के घर. अब तक रिश्ते की बात तो चल रही है लेकिन लड़की कौन है इसे लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन है और पोपटलाल को हो गई है थोड़ी गलतफहमी. और इसी गलतफहमी में होने वाली है बड़ी गड़बड़. देखकर लग रहा है कि कहीं इस बार भी पोपटलाल की शादी अधर में हीर ना लटक जाए.