Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की Munmun Dutta की बढ़ी मुश्किलें, जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने पर दर्ज हुआ एक और मामला
Zee News
बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एक वीडियो की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने की वजह से अब उनके ऊपर एक और FIR दर्ज हो गई है.
नई दिल्ली: बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. एक्ट्रेस के खिलाफ अब अंबोली पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. अगर मामला आगे बढ़ा तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) स्टार दिक्कत में आ सकती हैं. मुनमुन (Munmun Dutta) के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने वाल्मीकि समाज का अपमान किया है. अंबोली पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रतिबंध नियम (एट्रोसिटी एक्ट) 2015 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि एट्रोसिटी की धारा 3 (प)(1)(त)(5)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया.More Related News