![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक्टर नहीं पहले इंजीनियर थे आत्माराम भिड़े, दुबई की नौकरी छोड़ एक्टिंग करने लौटे Mandar Chandwadkar!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/41f4d59d0933fd46d513a25715afdb34_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक्टर नहीं पहले इंजीनियर थे आत्माराम भिड़े, दुबई की नौकरी छोड़ एक्टिंग करने लौटे Mandar Chandwadkar!
ABP News
Mandar Chandwadkar काफी पढ़े लिखे हैं और वो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर थे. उनकी दुबई में मल्टीनेशनल कंपनी में बेहतरीन नौकरी भी थी लेकिन उनका शौक हमेशा से ही एक्टिंग में रहा.
Mandar Chandwadkar was a Mechanical Engineer: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में भी हर किरदार अपनी अपनी जगह पूरी तरह फिट हो चुका है. इस शो को 13 साल हो चुके हैं और 2008 से लेकर अब तक ये शो टीआरपी में भी नंबर 1 है. इस शो के बारे में लोग खूब दिलचस्पी लेकर पढ़ते हैं. खासतौर से इसके किरदारों के बारे में और जिस किरदार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो हैं मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) जो शो में नजर आते हैं गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) के रोल में.
पहले एक्टर नहीं इंजीनियर थे मंदारमंदार चंदवादकर काफी पढ़े लिखे हैं और वो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर थे. उनकी दुबई में मल्टीनेशनल कंपनी में बेहतरीन नौकरी भी थी लेकिन उनका शौक हमेशा से ही एक्टिंग में रहा. भले ही उन्होंने पढ़ाई की और इंजीनियर बन गए लेकिन वो हमेशा से ही एक्टिंग में जाना चाहते थे. जब नौकरी करने दुबई गए तो उन्हें इस बात का ज्यादा अनुभव हुआ कि उन्हें जीवन में एक्टिंग ही करनी चाहिए और वो अच्छी खासी नौकरी को छोड़ भारत आ गए. ये साल 2000 की बात थी.