![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अंजलि भाभी ने खोली टीवी इंडस्ट्री की पोल, बोलीं-‘बजट और पेमेंट की प्रॉब्लम यहां हमेशा से है’!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/97a7b1fefbee463494fb0100a3d8c5a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अंजलि भाभी ने खोली टीवी इंडस्ट्री की पोल, बोलीं-‘बजट और पेमेंट की प्रॉब्लम यहां हमेशा से है’!
ABP News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Starcast: सुनयना फौजदार (Sunayana Fozdar) की मानें तो टीवी इंडस्ट्री में फायनेंशियल क्राइसिस कोई आज की बात नहीं है बल्कि यह सबकुछ बहुत पहले से चला आ रहा है
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) तक शामिल हैं. आज हम आपको इस टीवी सीरियल में अंजलि भाभी की किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस सुनयना फौजदार (Sunayana Fozdar) के बारे में बताएंगे. आपको बता दें कि सुनयना साल 2007 से ही टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं कई चर्चित टीवी सीरियल्स जैसे संतान, अदालत, रहना है तेरी पलकों की छाओं में, सी.आई.डी और कबूल है आदि में नज़र आ चुकी हैं. हाल ही में सुनयना ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की है. सुनयना ने टीवी इंडस्ट्री में अक्सर होने वाली फायनेंशियल क्राइसिस के बारे में भी बात की है. एक्ट्रेस की मानें तो टीवी इंडस्ट्री में फायनेंशियल क्राइसिस कोई आज की बात नहीं है बल्कि यह सबकुछ बहुत पहले से चला आ रहा है, फर्क सिर्फ इतना है कि कोरोना काल में यह संकट और गहरा गया है.