Taarak Mehta... फेम Munmun Dutta के बॉयफ्रेंड ने की थी मारपीट, मर्दों से हो गई थी नफरत
Zee News
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के साथ उनके बॉयफ्रेंड ने मारपीट की थी.
नई दिल्ली: फेमस टीवी कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सभी किरदारों ने लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है. ये सभी एक्टर्स इनते पॉपुलर हो गए कि फैंस अब इन्हें असली नाम की जगह सीरियल में किरदारों के नाम से ही जानते हैं. इस शो का एक ऐसा ही किरदार है बबीता अय्यर, जिसे सब बबीता जी के नाम से बुलाते है. जो सोसाइटी की सबसे स्टाइलिश महिला है. इस किरदार को निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुनमुन ने इस फेम को पाने के पहले जिंदगी में काफी कड़वे अनुभव पाए हैं. आज हम आपको मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की लाइफ के ऐसे कुछ अनसुने पहलु बताने जा रहे हैं. बता दें कि साल 2008 में जब मुनमुन तो उतनी फेमस नहीं थीं, लेकिन वह काफी चर्चा में रही थीं. वहज थी फिल्म एक्टर अरमान कोहली संग उनका रिश्ता और विवाद. वेलेंटाइन्स डे के मौके पर उनके बॉयफ्रेंड अरमान ने उनके साथ मारपीट की थी. मुनमुन और अरमान का अफेयर साथ शुरू होने के कुछ ही दिनों ब्रेकअप तक पहुंच गया. बाद में इस ब्रेकअप का कारण अरमान का गुस्सैल और आक्रामक स्वभाव बताया गया.More Related News