'Taarak Mehta' के नट्टू काका की कहानी है फिल्मी, कभी घंटों काम करने के बाद मिलते थे सिर्फ 3 रुपये
Zee News
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) की असल जिंदगी की कहानी काफी फिल्मी है.
नई दिल्ली: इस टेंशन भरे दौर में जब लोगों को दिमाग रिलेक्स करना हो तो थोड़े हंसी के डोज की जरूरत होती है. यह काम करने में कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को महारथ हासिल है. यही वजह है कि ये शो पूरे 13 साल से दर्शकों का पसंदीदा शो है. इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. शो के एक ऐसे ही किरदार हैं, समझदार और क्यूट से नट्टू काका यानी घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak). जिनके स्क्रीन पर आते ही लोगों के पेट में बल पड़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नट्टू काका की रियल लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरी रही है. एक समय था जब उनकी महज 3 रुपये दिन की कमाई होती है.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक वक्त ऐसा भी था जब घनश्याम नायक को पैसों के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ता था. ये बात उस दौर की है जब वह फिल्मों और टीवी में नहीं बल्कि थियेटर में काम करते थे. उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि उस वक्त उन्हें घंटों काम करने के बाद महज 3 रुपये ही मिलते थे.