
Taapsee Pannu को नहीं पसंद Gym जाना, Fitness के लिए करती हैं बस ये काम, जानना चाहेंगे उनकी Fit Body का Secret?
ABP News
Taapsee Pannu Fitness Secret: एक्ट्रेस (Actress) तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी फिल्मों की अलग च्वाइस के अलावा अपनी फिट बॉडी के लिए भी जानी जाती हैं.
Taapsee Pannu Fitness Secret: जब भी बॉलिवुड एक्ट्रेस की फिटनेस की बात होती है तो तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का नाम जरूर लिया जाता है. तापसी (Taapsee Pannu) जितना ध्यान अपनी ऐक्टिंग पर लगाती हैं उतनी ही मेहनत वो अपनी फिटनेस पर भी करती हैं. शायद यही कारण है कि तापसी (Taapsee Pannu) अपनी फिल्मों में आसानी से एक्शन और स्टंट्स सीन्स कर लेती हैं. लेकिन फिट बॉडी पाना इतना आसान नहीं है और तापसी (Taapsee Pannu) भी इसके लिए काफी मेहनत करती हैं. A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)More Related News