T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया जीते या न्यूज़ीलैंड टी-20 क्रिकेट को मिलेगा नया सिकंदर
BBC
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज टी-20 विश्व कप का फ़ाइनल खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप का ख़िताब कभी नहीं जीत सकी हैं.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड को परंपरागत प्रतिद्वंद्वी माना जाता है और इस कारण यह दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो जीत पाने के लिए हर संभव प्रयास ज़रूर करती हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच दुबई में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के फाइनल में रोमांचक क्रिकेट ज़रूर देखने को मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमों की क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक है लेकिन क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप के विश्व कप में दोनों में से कोई भी टीम अब तक विजेता नहीं बन सकी है. ऐसे में जो भी टीम जीतें, दुनिया को टी-20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन मिलना तय है.
दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी वनडे विश्व कप पर सबसे ज्यादा पांच बार ख़िताब पर क़ब्ज़ा जमाने वाली ऑस्ट्रेलिया सिर्फ़ एक बार 2010 में ही फाइनल तक चुनौती पेश कर सकी है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमों के पास दमदार ओपनिंग जोड़ियां हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और आरोन फिंच पारी की शुरुआत करते हैं. वार्नर दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों में सबसे ज्यादा 236 रन बना चुके हैं. यह सही है कि फिंच का बल्ला अब तक उम्मीदों के अनुरूप नहीं चला है. लेकिन वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड के ओपनर्स मार्टिन गुप्टिल और डेरेल मिशेल दोनों ही जबर्दस्त फॉर्म में हैं. गुप्टिल ने अब तक 180 रन और डेरेल मिशेल ने 197 रन बनाए हैं.