![T20 World Cup: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- Team India को वर्ल्ड कप जीतने के लिए करना होगा बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/cc8521be5fd2e3245ae88942f2dc8dde_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
T20 World Cup: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- Team India को वर्ल्ड कप जीतने के लिए करना होगा बदलाव
ABP News
T20 World Cup 2021: गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया इस साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. टीम को इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए मैच्यूरिटी के साथ खेलना होगा.
T20 World Cup 2021: यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में आज से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली का मानना है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया इस साल इस खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि इतने टैलेंट के बावजूद टीम को इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए मैच्यूरिटी (Maturity) के साथ अपना खेल खेलना होगा.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा, "आप इतनी आसानी से चैंपियन नहीं बनते हैं. केवल टूर्नामेंट में शामिल होकर ही आप विजेट नहीं बन जाते हैं, इसके लिए आपको एक पूरी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. आपको बहुत ज्यादा परिपक्वता दिखाने की जरुरत होती है." साथ ही उन्होंने कहा, "अगर आप टीम इंडिया को देखेंगे तो पाएंगे की यहां एक से एक वर्ल्ड क्लास टैलेंट की भरमार है. साथ ही इन प्लेयर्स के पास किसी भी लेवल पर खेलते हुए रन बनाने और विकेट लेने की श्रमता है. इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए बस इन्हें मानसिक तौर पर मजबूत रहने की जरुरत है."