T20 World Cup 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ हुए आगबबूला... 27 साल पुराने मैच से जुड़े सवाल पर भड़के
AajTak
भारत को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान एक रिपोर्टर ने राहुल द्रविड़ से ऐसा सवाल पूछा, जिससे वो नाराज हो गए.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत को सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 20 जून (गुरुवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. सुपर-8 में भारतीय टीम को अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का भी सामना करना होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान एक रिपोर्टर ने राहुल द्रविड़ से ऐसा सवाल पूछा, जिससे वो नाराज हो गए. रिपोर्टर ने पूछा कि इस मैदान पर आपकी बतौर खिलाड़ी 1997 के टेस्ट मैच की यादें जुड़ी हुई हैं. इस पर द्रविड़ ने कहा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्त. यहां मेरी कुछ और यादें भी जुड़ी हैं.' इस पर रिपोर्ट ने कहा, 'यही तो मेरा सवाल है. क्या यह आपके लिए नई और बेहतर यादें बनाने का मौका है.' द्रविड़ ने इस पर कहा, 'हे भगवान! मैं कुछ नया बनाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं यार.'
Gearing 🆙 for the Super 8s 👌 👌 Prep Mode 🔛 for #TeamIndia 👍 👍#T20WorldCup pic.twitter.com/DjR38cuJZi
क्या हुआ था उस टेस्ट मैच में?
बता दें कि मार्च 1997 में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. उस टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ ने 78 और 2 रन बनाए थे. हालांकि भारतीय टीम उस मैच को 38 रनों से हार गई थी. भारत ने उस टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 319 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे. वहीं वेस्टइंडीज ने 298 और 140 रन बनाए थे.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.